राजस्थान के दौसा में हर साल बसंत पंचमी के अवसर पर लक्खी मेले का आयोजन होता है. इस मेले में शहरी और ग्रामीण संस्कृति का संगम देखने को मिलता है. नगर परिषद की ओर से शहर के बारादरी मैदान पर इस मेले का आयोजन किया जाता है. माना जाता है कि दौसा का लक्खी मेला करीब 1150 साल से हर साल भरता है, लेकिन अतिक्रमण की मार और प्रशासनिक उपेक्षाओं के चलते इस मेले का स्वरूप साल दर साल छोटा होता जा रहा है. उप जिला कलेक्टर डॉ. गोवर्धन लाल शर्मा ने मेले का अवलोकन किया और यहां के प्रसिद्ध बब्बर घेवर, पेमली बेर का आनंद लिया. उन्होंने कहा कि विविधता में एकता और विभिन्न संस्कृतियों का संगम देतना है कि इस मेले में आना चाहिए. एसडीएम शर्मा ने कहा कि शहरों के शोरूम और बाजारों में मिलने वाली हर चीज इन मेलों में भी मिलती है, जो इन मेलों का खास बनाती है.(दौसा से आशीष शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2BJdauV
via
IFTTT
Comments
Post a Comment