बंद करने के नोटिस का समय बीत जाने के बाद भी नहीं संचालकों ने नहीं बंद किए क्रेशर

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के माणकी, गुजरपुर, ललावण्ड़ी में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे क्रेशरों को जिला प्रशासन ने बंद करने का समय दिया था. समय समाप्त हो गया लेकिन क्रेशर धड़ल्ले से चल रहे है. अवैध रूप से संचालित हो रही क्रेशरो के बारे में जिला कलेक्टर को एवं सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की गई थी. शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने एसड़ीएम पंकज कुमार शर्मा को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसड़ीएम पंकज कुमार शर्मा जांच में पाया कि आबादी क्षेत्र से 1500 मीटर दूर नहीं 1100 मीटर पर ही क्रेशर चलाए जा रहे थे. इस आधार पर क्षेत्र के 9 क्रेशरों को बंद करने के आदेश 4 फरवरी को ज़ारी किए गए. एसड़ीएम और तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर क्रेशर संचालकों को नोटिस जारी कर 11 फरवरी तक क्रेशर बंद कर मशीन शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद क्रेशरों को बंद नहीं किया गया और धड़ल्ले से संचालन जारी है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2tiJmAC
via IFTTT

Comments