श्रीगंगानगर के सादुलशहर इलाके में बुधरवाली गांव के पा्स बुधवार की सुबह केएसडी नहर में 34 केएसडी मोघे के पास अचानक कटाव हो गया जिससे फसल लगे खेत जलमग्न हो गए. इधर नहर प्रशासन ने एक के एसडी से 33 के एसडी के बीच के मोघो से किसानों को बरमो का पानी निकालने और अपने खेतों में लगाने की अनुमति दी है ताकि के एचडी नहर से पानी कम हो सके. नहर में लगभग 35 से 40 फुट का कटाव हो गया है जिसकी सूचना किसानों ने तुरंत नहर प्रबंधन को दी. दूसरी ओर काश्तकारों की लगातार तीसरे हफ्ते खेतों में पानी नहींं मिला है.अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिधु ने बताया की इससे बुधरवाली गांव के काश्तकारों के साथ-साथ, हाकमावाद, दलिया वाली , भागसर, 7 बीएन डब्ल्यू फार्म के काश्तकारों को खेतों में पानी नहीं मिलने से क्षति पहुंची है साथ में ही जिन खेतों में पानी चला गया है उनमें लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2N07NMB
Comments
Post a Comment