गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मियों की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो नेशनल हाईवे 58 पर रिलायंस पेट्रोल पंप का है. पेट्रोल पंप कर्मियों का कहना है कि एक युवक ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं दिए और कहा कि गाड़ी में पेट्रोल कम डाला गया है. जबकि पेट्रोल पंप कर्मियों ने पेट्रोल पूरा भरा था. इसके बाद युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुलाया. कुछ देर बाद लाठी डंडों के साथ 8 लड़के आ गए और पेट्रोल पंप कर्मियों को पीटने लगे. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि दबंगों को किसी बात का खौफ नहीं है. दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को जमकर पीटा है जिसमें 5 पेट्रोल पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आरोप है कि बदमाश पेट्रोल पंप से कैश भी लूट ले गए.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2tFnQGt
Comments
Post a Comment