भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में गुरुवार को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए त्रिमूर्ति शहीद स्मारक पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में शाहपुरा के 15 विद्यालयों के तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के अलावा शहर वासी मौजूद रहे. एसडीएम चेतन त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य व नगरपालिका अध्यक्ष किरण तोषनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि योगेंद्र शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए ओजस्वी कविताओं व जोश खरोश नारों के साथ देश में हो रहे आतंकी हमलों पर प्रहार किया. उन्होंने कविता के माध्यम से आतंकवाद पर व्यंग किया. 45 मिनट शहीदों के नाम के इस कार्यक्रम में शर्मा की कविताओं पर बार बार बच्चों ने पुर जोर समर्थन करते हुए तालियां बजाई और नारे लगाए. भारत माता की जय और वंदेमातरम से शहीद सर्किल गूंज उठा. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धाजंलि दी गई. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर पालिका पार्षद, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2SS6SDV
Comments
Post a Comment