जोधपुर में चल रहे एक सरकारी मेले में ग्रामीण और शहरी महिलाओ के हाथ से बने उत्पाद बाजार में धूम मचा रहे हैं. जोधपूर के रावण का चबूतरा मैदान में चल रहे अमृता हाट बाजार ग्रामीण व शहरी महिलाओं के लिए अनोखा बाजार साबित हो रहा है. अमृता हाट बाजार महिला स्वयं सहायता समूहों के करीब 80 स्टाल पर महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का बीक्री के लिए स्टाल्स लगी है.. महिलाओं के हाथों से बने उत्पाद घरों की खूबसूरती के साथ स्वाद का तड़का भी लगा रहे हैं, तो वहीं खाने का सामान हो या कपड़े या जूते सभी उत्पाद महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए हैं. हाट बाजार का आयोजन विभाग द्वारा महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन प्रदान करने के लिए किया जा रहा है. इस बार खास बात यह होगी की इस बार समूह के उत्पाद के फोटो विभाग केंद्र की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. जिससे देश-विदेश से इन महिलाओं के उत्पाद के आर्डर उनको मिल सके.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MSQhK6
Comments
Post a Comment