राजस्थान में विश्व विख्यात मरू महोत्सव के पहले दिवस शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जोधपुर के लोक कलाकार राजेन्द्र परिहार ने मांगलिक वादय शहनाई से की. इस सांस्कृतिक सांझ में बॉलीवुड के सेलिब्रिटी एवं गुलाबी नगरी के उस्ताद फरीद साबरी एवं उस्ताद अमीन साबरी बंधु द्वारा देशभक्ति गीत ‘‘ देरो हरम का मालिक है ‘‘ गीत के साथ ही फिल्म सिर्फ तुम का फिल्मी गीत ‘‘ जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरूरी है सनम ‘‘ के साथ कआ फिल्मी कव्वालियों की शानदार प्रस्तुति दी. इस सांस्कृति सांझ में मुम्बई के इमरान खान ने वाध्य यंत्रो के साथ ही जुगलबंदी पेश की. मरू महोत्सव की इस सांस्कृतिक सांझ में जैसलमेर रामगढ अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार एवं बिजली के नाम से विख्यात उदाराम मेघवाल ने शारीरिक संतुलन बनाकर तराजू में अग्नि के अंगारे डालकर अग्नि नृत्य की इतनी शानदार प्रस्तुती दी कि सभी दर्षक अंचभित हो गए. मरू महोत्सव में राजस्थान के साथ ही अन्य प्रान्तों के लोक कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. जिसका दर्षकों ने भरपूर आनन्द लिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2TVYwaK
Comments
Post a Comment