राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय स्थित जिला स्टेडियम पर सेना भर्ती रैली हो शुरू हो गई है. आज पहले दिन दातारामगढ़ के युवाओं ने बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सेना में भर्ती होने के लिए जिला स्टेडियम में दौड़ लगाई. सेना भर्ती रैली 6 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगी. जिले में 3 लाख 33 हजार 26 अभ्यर्थियों ने सेना में भर्ती होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी के साथ टोंक जिले के 7910 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है. रैली के पहले दिन सैनिक तकनीकी नर्सिंग असिस्टेंट के अभ्यर्थियों की दौड़ हुई. सेना भर्ती रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने रोडवेज डिपो में अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. वही रैली को लेकर सेना के अफसरों ने कहा है कि प्रतिबंधित दवाएं टेबलेट और अन्य पदार्थ खाकर आने पर अभ्यर्थियो को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MSKZOD
via
IFTTT
Comments
Post a Comment