VIDEO: लालगढ़ स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

बीकानेर जिले के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है. स्टेशन पर खड़ी रेल की एक बोगी में अचालक आग लग गई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से बोगी जलकर पूरी तरह खाख हो गई, वहीं कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. स्टेशन पर खड़ी रेल की बोगी में अचानक लगी आग के देखते ही देखते पूरी बोगी में फैल गई और रेल कोच को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. सूचना के बाद दमकल बुलाई गई और रेलवे पुलिस सहित रेलवे के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कोच में आग लगने के बाद स्टेशन खाली करवाया. आपको बता दें कि बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन के पास रेलवे का वर्कशॉप है, ऐसे में कई कोच यहां खड़े रहते हैं, जिन्हें रिपेयर किया जता है. हालांकि आग के कारणों का खुसाला नहीं हुआ है. पुलिस और रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GEPqvq
via IFTTT

Comments