चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. प्रशासन ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के रख रखाव के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार से स्वीप अभियान भी शुरू कर दिया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान चलाया गया था, उस तर्ज पर अब लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं. उसी क्रम में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता रथ को प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर विधान सभावार रवाना किया. जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान और ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा. आने वाले दिनों में प्रशासनिक स्तर पर इस अभियान के संबंध विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MXqy3a
via
IFTTT
Comments
Post a Comment