गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोङीसिंह बैसला ने राज्य सरकार को साफ चेताया है कि उन्हें पांच प्रतिशत आरक्षण चाहिए. अगर नहीं मिला तो वे आंदोलन करेंगे. बैंसला ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम आंदोलन करते आए हैं और आगे भी करके दिखा देंगे. बैंसला ने साफ कहा कि मैं आंदोलन करुंगा. इसकी घोषणा कर दी है. आंदोलन में छुटपुट घटनाएं होती रहती हैं. हमें हमारा हक नहीं मिला तो हम सबक सिखा देंगे. उन्होंने कहा कि टेबल की तो कोई बात ही नहीं है. अब सरकार ही हमारे पास आएगी. हम सरकार को पास नहीं जाएंगे. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जर समाज की शुक्रवार को बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए बैंसला ने ये बयान दिया था. बैंसला ने राज्य सरकार को 8 फरवरी तक का समय दिया है. 8 फरवरी के बाद सवाईमाधोपुर के मलराना डूंगर से फिर से आंदोलन शुरू किया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2HPDYiz
via
IFTTT
Comments
Post a Comment