राजस्थान में सक्षम गतिविधि के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे. बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सक्षम गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत दौसा जिले में भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. जिसमें जिला स्तर पर 36 अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके बाद ब्लॉक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें 782 अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद स्कूलों में अध्यापिकाए बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी. कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं को 45 दिन तक और कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को 30 दिनों तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह ट्रेनिंग छात्राओं को माह में 10 दिन तक दिया जाएगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2DVdIiR
Comments
Post a Comment