देर रात बारां में ड्राइवर की लापरवाही बस सवारों पर भारी पड़ गई. बारां शहर के नजदीक बटावदा गांव के पास चालक की लापरवाही के चलते स्लीपर बस पलटी खा गई. इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. रात करीब 3 बजे घटी दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर घायलों को 108 की सहायता से बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस सवारों के मुताबिक बस अहमदाबाद से मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना के लिए जा रही थी. बस में करीब 65 से 70 यात्री सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार बस चलाते हुए ड्राइवर मोबाइल में वीडियो देख रहा था. यात्रियों ने बार-बार बस चालक को मोबाइल देखने से मना भी किया मगर वह नहीं माना. ऐसे में ड्राइवर का एक समय बस पर से संतुलन खो गया और बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई. घायल यात्रियों का फिलहाल बारां जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में गनीमत यह रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2TKqeHD
Comments
Post a Comment