VIDEO: मैराथन में जयपुर की सड़कों पर दौड़े हजारों रनर्स

राजस्थान की राजधानी जयपुर के जेएलएम मार्ग पर मैराथन का आयोजन किया गया. सुबह से ही धावक जेएलएन मार्ग पर दौड़ते नजर आए. इस उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में कई विशेष प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर डीजीपी राजस्थान कपिल गर्ग, मंत्री शांति धारीवाल, प्रतापसिंह खाचरिवास, बीडी कल्लाह, सहित शहर की नामी हस्तियों मौजूद रही. जयपुर मैराथन को पांच चरणों में बांटा गया. सबसे पहले फुल मैराथन हुई जो 42 किलोमीटर की थी. उसके बाद हुई मैराथन लगभग 21 किलो मीटर की थी. मैराथन के अंत में 6 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की गई. जिसमें शहर के स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Tthg1j
via IFTTT

Comments