राजस्थान के जैसलमेर में मरू महोत्सव-2019 में पहली बार‘‘ हेरीटेज वॉक ” का आयोजन हुआ. शहीदों के नाम आयोजित हुई हेरीटेज वॉक में दुर्ग स्थित दशहरा चैक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. किले से रवाना होकर हेरिटेज वॉक नथमल की हवेली के रास्ते पटवों की हवेली होती हुई गड़िसर सरोवर पहुंची, जहां पर भव्य दीपदान हुआ. सभी ने दीपदान कर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया. हेरीटेज वॉक में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों के दल जत्थों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश कर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया. वहीं इस वॉक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नगरवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हेरीटेज वॉक का नगर वासियों ने फूल की वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2SL47EA
Comments
Post a Comment