राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले गुर्जर नेताओं ने सरकार पर समझौते को लागू करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है. गुर्जर आरक्षण समझौते को लागू करने के लिए गुरुवार को सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के आवास पर बैठक हुई. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में आए लोगों ने सरकार के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने पर नाराजगी जताई. वहीं मंत्री मेघवाल ने कहा कि सरकार गुर्जर नेताओं को साथ हुए समझौते का पालन करेगी. उन्होंने लोगों को बताया कि समझौते के पालन के लिए सचिवालय में 3:00 बजे बैठक बुलाई गई है. सभी विभागों के सचिवों से रिपोर्ट ली जाएगी. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि 5 फीसदी आरक्षण का लाभ पुरानी भर्तियों में मिलेगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JebZKj
via
IFTTT
Comments
Post a Comment