धौलपुर के गडरपुरा रोड स्थित किड्स एंजिल कॉन्वेंट स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने होली बड़े उत्साह एवं मौज-मस्ती के साथ मनाई. कार्यक्रम में इन बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली और होली के गानों पर नृत्य करकेऔर होली पर कविताएं सुनाकर खूब मस्ती की. कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य मधु गर्ग ने कहा कि होली के त्यौहार को तो बच्चे ही जानते हैं और सब रंग मिलकर एक हो जाते हैं. इन रंगों को समझने-महसूस करने की जरूरत है. सभी को मिल-जुल कर होली खेलनी चाहिए. संस्था के निदेशक दीपक गर्ग ने नन्हे-मुन्नों को होली का महत्व बताते हुए भक्त प्रह्लाद की कहानी सुनाकर होली की बधाई दी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2UKgZrd
Comments
Post a Comment