PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
चूरू में एलपीजी गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली फर्म बगडिया गैस सर्विस आम लोगों की सुरक्षा से खुलेआम खिलवाड़ कर रही है. जिला प्रशासन और पुलिस ओर से की गई मॉक ड्रील में भारत गैस गोदाम की सुरक्षा के दावों की मंगलवार को पोल खुल गई. मॉक ड्रील के दौरान गैस गोदाम में दिखावे के लिए लगाए गए धूल फांकते अग्निशमन यंत्रों ने काम नहीं किया. सुरक्षा गार्ड भी बिना नॉलेज के हांफते नजर आए. पहले अग्निशमन यंत्र ने काम नहीं किया तो दूसरा उतारकर लाया गया, जब दोनो ने ही काम नहीं किया तो पेचकस प्लास लेकर जुगाड़ करने की जुगत लगाते देखा गया. प्रशासनिक अधिकारी पीठ दिखाकर चले गए. अत्यन्त ज्वलनशील एलपीजी गोदाम भी आबादी क्षेत्र में है जबकि गैस के भंडारण के लिए आबादी क्षेत्र के बाहर खुले स्थान पर गोदाम होना चाहिए. बता दें कि चूरू के भालेरी रोड स्थित बगड़िया गैस एजेंसी के गोदाम में आग लगने से जान-मान की क्षति होने की सूचना पर प्रशासन व पुलिस की मॉक ड्रिल हुई.
Comments
Post a Comment