PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
होलिका दहन के दूसरे दिन धुलंडी के दिन गुरूवार को देश भर में उत्साह का माहौल रहा. हर कोई इस प्रेम और भाईचारे के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाता दिखा. रंगों के इस त्यौहार में अलग-अलग जगह से विभिन्न तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. दौसा में भी होली को लेकर खासा उत्साह नजर आया. दौसा शहर में परंपरागत ढंग से ही होली के गीतों के बीच लोगों ने धुलंडी मनाई. इस दौरान एक दूसरे के रंग-गुलाल लगाया. इसके साथ ही होली के पारंपरिक गीतों को चंग की थाप पर गायकों ने गीत गाए और इस त्यौहार का सबने जमकर लुत्फ उठाया. इसके अलावा जिले के विभिन्न इलाकों में भी होली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. दौसा के लोग वैसे भी शांति प्रिय कहलाते हैं. यहां उत्साह तो खूब लोगों में रहता है लेकिन किसी प्रकार का हुड़दंग यहां आम तौर से नहीं होता है. होली पर भी तमाम तरह का भाईचारा यहां देखने को मिला. दूसरे संप्रदाय के लोगों ने भी अपने हिन्दू दोस्तों को इस अवसर पर बधाई दीं. कल होलिका दहन के बाद भी देर रात तक बाजार खुले रहे. लोगों ने रंग-गुलाल, पिचकारी, रंगीन टोपी से लेकर कपड़े, मिठाई, नमकीन आदि की जमकर खरीदारी की.
Comments
Post a Comment