धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के लोगों एवं शिव भक्तों के लिए शिवरात्रि विशेष पर्व है. कुरुक्षेत्र में पहली बार नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से उज्जैन की तर्ज पर पहली बार भोले शंकर की बारात निकाली गई. इस भोले शंकर की बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शिवरात्रि सेवा मण्डल आयोजन कमेटी के सदस्य मनोज परुथी ने बताया कि नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शिवरात्रि के पावन अवसर पर भोले शंकर की शोभा यात्रा निकाली गई. उज्जैन की शोभा यात्रा में तो ऐसा माना जाता है कि सभी देवी देवता भी धरती लोक पर आकर भोले शंकर की बारात में शामिल होते हैं. कुरुक्षेत्र की भगवान शंकर की बारात में भोले नाथ की झांकियां, पंजाब से आए कलाकारों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा के मार्ग पर रंगोली बनाई. अनेकों पंजाबी ढोल, नासिक ढोल, शहनाई वादन, भोले नाथ बैग पाईपर बैण्ड, शिव तांडव अघोरियों के संग, जंघम यात्रा, भोले नाथ का विवाह, भोलेनाथ की पालकी, भगवान शिव भक्तों द्वारा 11 ढोल नगाड़े, 11 मृदंग, 11 डमरू तथा 11 शंखनाद, 11 ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण इत्यादि विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2tM6UhC
Comments
Post a Comment