एजुकेशन सिटी कोटा में गुरूवार को रंगोत्सव होली बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. बुधवार की रात तमाम पुराने मोहल्लों के चौक व बाजारों के चौराहों पर होलिका दहन हुआ. लोगों ने होली की पवित्र अग्नि में जौ की बाल भून लोगों ने अपने बड़ों को देकर उनसे आशिर्वाद लिया. गुरूवार की सुबह से ही लोग एक दूसरे को अबीर, गुलाल व हर्बल कलर्स लगाए. होली के नए पुराने गीतों थिरकते हुए यहां लोगों ने होली खेली. होली में हर उम्र के महिला-पुरूष रंगों में सराबोर दिखाई दिए. होली खेलने में बच्चे भी पीछे नहीं है. कोटा के गुमानपुरा बल्लभबाड़ी इलाके में बच्चे अपने दोस्तों के साथ रंग, गुलाल पिचकारियों की कलर की बौछार के साथ होली खेलते दिखे. लोगों ने होली को पूरी तरह एन्जॉय किया. बच्चों के साथ महिलाओं व युवतियों ने भी एक दूसरे को कलर गुलाल लगाकर होली खेली. वहीं पुलिस-प्रशासन की ओर से होली को लेकर शहर में सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए. लोगों ने अधिकांश हर्बल कलर और गुलाल को प्राथमिकता दी. रंग का समय समाप्त होने तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. कोटा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा कोचिंग सेंटरों के कारण रहते हैं तो उनमें से जो घरों को नहीं गए, उन्होंने भी खूब होली खेली.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2YnAuZ4
Comments
Post a Comment