PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
भारतीय संस्कृति के प्राचीनतम पर्व होली को मनाने के लिए देश भर में कई तरह के आयोजन होते हैं लेकिन मरुधरा में हुए एक आयोजन ने एक नई परंपरा कायम की है. होटल कारोबार के जरिए अपने मूल्यों को सहजने और भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान देने के लिए शेखावटी में जन्मे राजेन्द्र सिंह चाहर ने अपने समूह के सभी होटलों व स्थलों पर होलिका दहन का कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ किया. इस आयोजन में अजमेर से जुड़े मशहूर एतिहासिक स्थल शेखावटी राजेंद्र सिंह ने इसमें देशी और विदेशी मेहमानों को भी शामिल किया. होली पर्व की मान्यता और इसके महत्व को समझाने के लिए मेहमानों के सामने होलिका की पूजा अर्चना की गई. सभी देशी-विदेशी मेहमानों के बीच होलिका दहन किया. सात समुंदर पार से भारत घूमने आए विदेशी मेहमान भी इस पर्व और इसकी परंपरा से काफी अभिभूत नजर आए. वही देशी मेहमानों ने भी होली पर्व राजस्थानी अंदाज में मनाकर उसका भरपूर लुत्फ उठाया. राजेंद्र सिंह के आयोजन की चर्चा पूरी शेखावटी में हुई क्योंकि इस तरह का किसी ने पहली बार सोचा था. गौरतलब हो कि देश भर में होली हो या दीपावली, सभी जगह कुछ ना कुछ अलग परंपरा और स्थानीय संस्कृति का पुट उसमें शामिल होता है.
Comments
Post a Comment