PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
कोटा शहर के स्टेशन इलाके में गुरुवार को केनरा बैंक के एटीएम बूथ में आग लग गई. आग से उठे धुएं को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग आग बुझाने के लिए एटीएम की ओर दौड़े. अग्निशमन विभाग को आग की सूचना दी लेकिन उसके पहले आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने के उपकरण काम में लेते हुए आग को तत्काल बुझा दिया. दमकल टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, आग के बुझने पर दमकल को वापस लौटना पड़ा. यह एटीएम बूथ स्टेशन इलाके में भीमगंज मंडी थाने के पास है, थाने के पास आग की भनक लगते ही थाने से जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. एटीएम को चेक किया, और केनरा बैंक के अधिकारियों को एटीएम में आग लगने की सूचना दी. एटीएम को किसी प्रकार का नुकसान नहींं पहुंचा. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
Comments
Post a Comment