श्रीगंगानगर में कृषि जिंसों की सरकारी खरीद तुरंत शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ों किसानों ने जिला कलेक्टर के जरिए राज्य सरकार को ज्ञापन दिया. इससे पहले किसान गुरुद्वारा सिंह सभा में एकत्र हुए और सरकार से आबियाना वसूली के लिए की जा रही कार्रवाई को रोकने की मांग की. किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग अबियाने में चक्रवर्ती ब्याज वसूल रहा है, यह पूरी तरह गलत है. सिंचाई विभाग को वसूली के लिए पहले नोटिस दिया जाना चाहिए और इसके बाद अभियान चलाना चाहिए. इसके अलावा फसल की खरीद के बाद ही आबियाना वसूली की कार्रवाई होनी चाहिए. किसान समिति के रंजीत सिंह राजू ने कहा कि राज्य सरकार को आबियाना वसूली से पहले कृषि जिंसों की सरकारी खरीद को शुरू करना चाहिए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JbBknV
via
IFTTT
Comments
Post a Comment