दिल्ली के भारत नगर में तीन साल का एक बच्चा कार की चपेट में आ गया. आरोप है कि ड्राइवर के फ़ोन इस्तेमाल करने की वजह से ये हादसा हुआ. हादसे से ठीक पहले बच्चा उसी कार से उतरा था लेकिन जैसे ही बच्चा कार के सामने से जाने लगा तो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे बच्चा कार के नीचे आ गया. हादसे से कुछ देर पहले ये कार वहां रुकी. थोड़ी देर बाद उसमें बैठा तीन साल का बच्चा बाहर निकला और कार के सामने से होकर सड़क पार करने लगा. कार की चपेट में आने से बच्चा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया. हादसा होते ही दो महिला बच्चे की ओर भागी. थोड़ी देर में कार का ड्राइवर वापस आया और बच्चे को उठाकर नज़दीक के एक अस्पताल में पहुंचाया. हालत गंभीर होने की वजह से बच्चे को ऐम्स रेफ़र कर दिया गया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2IP4701
Comments
Post a Comment