VIDEO : मतदान जागरूकता को एमए हुसैन बना रहे 130 फीट लंबी पेंटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर निर्वाचन विभाग रोज नित्य नए आयोजन किए जा रहे हैं. कहीं मानव श्रंखला बनाई जा रही है तो कहीं साइकिल रैली तो कहीं बच्चों की तरह-तरह की प्रतियोगिताएं की जा रही हैं. अब आम लोग भी इस लोकतंत्र के महाउत्सव में जुड़ने लगे हैं. इसी कड़ी में उदयपुर के एक प्रसिद्ध आर्टिस्ट एमए हुसैन इन दिनों फतेहसागर झील किनारे 130 फीट लंबी वॉल पर पेंटिंग बना रहे हैं. हुसैन पिछले 4 दिनों से यहां पर पेंटिंग बना रहे हैं और हर आने जाने वाले लोगों के अलावा जिनके पास तक इसकी खबर पहुंच रही है, वही उनकी इस पेंटिंग को देखने पहुंच रहा है. एमए हुसैन ने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद वे यह पेटिंग्स बना रहे हैं ताकि मतदान को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता पैदा हो सके. हुसैन ने अपनी वॉल पेटिंग्स में मतदान हेल्पलाइन नंबर के साथ हीं गांव से लेकर शहर तक के चुनावी मुद्दो को बताने की कोशिश की है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uEWFMJ

Comments