चूरू जिले के सदर थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में एक के बाद एक हुई फायरिंग की वारदातों का खमियाजा थानाधिकारी को भुगतना पड़ा. चूरू एसपी राजेन्द्र कुमार ने मंगलवार को थानाधिकारी गणेश कुमार को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश न लगाए जाने के चलते सस्पेंड कर दिया. 18 मार्च को रामसरा गांव के पास शराब ठेकेदार कमल कुमार पर फायरिंग हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचा था. आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला सदर थाने में दर्ज हुआ लेकिन 28 मार्च को इसी शराब ठेकेदार को उन्ही आरोपियों ने फिर से अपनी गोली का निशाना बना दिया जिसमें कमल कुमार गम्भीर घायल हो गया. इससे पहले 21 मार्च धुलण्डी के दिन गांव राणासर में शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने हथियार लहराते हुए डांस किया जिसका वीडियो वायरल हुआ. अभी इन घटनाओं से पर्दा भी नहीं उठा था कि 1 अप्रैल को गांव घण्टेल में फिर से फायरिंग की वारदात हो गई जिसमें 2 लोग गोली लगने से घायल हो गए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IdzAc1
Comments
Post a Comment