हनुमानगढ़ टाउन की मेडिसिन मार्केट में अवधि पार दवाइयों (Expired Medicines) को सड़क पर फेंकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी किसी दवा विक्रेता द्वारा भारी मात्रा में अवधि पार दवाइयों को सड़क पर फेंक दिया गया. इन दवाइयों को सड़क पर फेंका देख नागरिकों में आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर सहायक औषधि नियंत्रक अशोक मित्तल ने तीन औषधि निरीक्षकों की टीम गठित की है. टीम के सदस्यों ने मौके से बरामद अवधि पार दवाइयों के बैच नम्बर हासिल कर जांच प्रारंभ कर दी है. दवा विक्रेताओं ने भी दोषी दवा विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GfiyYd
Comments
Post a Comment