PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
राजसमंद के दीनदयाल आदर्श ग्राम पिपलांत्री में आज सुबह बान्दर बावड़ी के पास एक तेंदुए के बैठे होने की सूचना मिली. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा तब उसने तेंदुए को सड़क किनारे बैठा पाया. इधर खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए. शोरगुल सुनकर तेंदुआ आगे जाने लगा. तेंदुए की चाल देखने से ऐसा लगा कि वह चोटिल या बीमार है. इसके बाद मौके पर मौजूद वन्यजीव प्रेमियों हिमांशु सिंह और नरेन्द्र पालीवाल की मदद से वनकर्मियों ने तेंदुए को जाल डालकर पकड़ा और पिंजरे में कैद कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार किसी पत्थर या पेड़ की टहनी गिरने से तेंदुए को अंदरूनी चोट लगी है, जिस कारण वह चल नहीं पा रहा है. वन विभाग ने तेंदुए को पिंजरे में कैदकर उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेज दिया है. वन अधिकारियों के अनुसार जरूरत हुई तो उसे उपचार के लिए उदयपुर भेजा जाएगा.
Comments
Post a Comment