VIDEO: कोटा में सेल्फी पॉइंट बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

कोटा जिले जिला निर्वाचन विभाग आधुनिकता के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, ताकि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता वोट करके देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाए, इस संदेश और जागरूकता को लेकर युवाओं, बड़े, बूढे सभी वोट करें. ऐसे में जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता जागरूकता में नवाचार करते हुए अनोखी पहल से मतदाताओं को रिझाने के लिए कोटा कलेक्ट्रेट में वोटर सेल्फी प्वांइट बनाया है. जहां मतदाता मोबाइल फोन में अपनी और यार दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहे हैं और एक दूसरे को सोशल मीडिया पर शेयर करके वोटिंग के लिए मोटिवेट कर रहे है. ताकि 29 अप्रैल को मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट करें, कोटा में कलेक्ट्रेट के टैगोर हाल के बाहर बने वोटर सेल्फी जोन में खडे होकर आज कोटा के जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने इस प्वाइंट की फोटो व सेल्फी खिंचवाकर शुरूआत की, एडीएम सिटी आरडीएम ने भी फोटो व सेल्फी खिंचवाई

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2XsXAMu
via IFTTT

Comments