PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
टोंक जिले डिग्गी कस्बे की अम्बेडकर नगर बस्ती में बीती रात अचानक लगी भीषण आग से वहां बाड़ों में रखा चारा व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. यहां तेज़ हवा के चलते कई कच्ची झोंपड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और उनमें रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. सूचना मिलने के बाद डिग्गी थाना पुलिस व मालपुरा से नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंचे और आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया गया. इस दौरान आग की भयावहता को देख स्थानीय लोग भी अपने संसाधन लेकर मौके पर पहुंचे व आग बुझाने के कार्य में दमकल व पुलिस की मदद की. इसी तरह आग की एक दूसरी घटना भी मालपुरा उपखंड के राजपुरा गांव में देखने को मिली जहां बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से चार बाड़ों में रखा चारा व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया. विदित हो कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मरु प्रदेश के तमाम शहरों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन इनको प्राकृतिक आपदा मानना गलत ही होगा क्योंकि लोगों की लापरवाही आम तौर से आग लगने का मुख्य कारण होता है.
Comments
Post a Comment