शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा शुक्रवार को कोटा पहुंचीं. छाबडा ने संतोषी नगर चौराहे पर से शराब की चार दुकानों को हटाने के लिए आंदोलित महिलाओं को मिली सफलता पर उन्हें बधाई दी और माला पहनाकर उनके धरने को समाप्त करवाया. इस दौरान महिलाओं ने धरनास्थल पर भजन- कीर्तन करके धरना समाप्ति की घोषणा की. महिलाओं की संघर्ष समिति की ओर से धरनास्थल पर पूजा छाबड़ा का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया. छाबड़ा ने इस दौरान शराब की दुकानों को हटाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 11 दिनों के महिलाओं के आंदोलन के जरिए इलाके की चार शराब की दुकानों को बंद करवाने में जो बड़ी सफलता मिली है वो तारीफ के काबिल है. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस आंदोलन में महिलाओं का सहयोग किया. छाबड़ा ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी आभार जताया. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GkEfXW
via
IFTTT
Comments
Post a Comment