VIDEO: देखें कैसे हुआ टोंक जिले में वोट बारात का आयोजन

लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत सोमवार का दिन वोट बारात के नाम रहा. यहां सभी उपखंड क्षेत्रों में वोट बारात का आयोजन किया गया और लोगों से मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करने की अपील की गई. टोंक उपखंड स्तर का कार्यक्रम चंदलाई ग्राम में आयोजित हुआ जहां ग्रामीण महिलाओं ने डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य करते हुए सभी लोगों से अपने मताधिकार उपयोग का संदेश दिया. इस दौरान महिलाएं हाथों में तख्तियां भी लिए नज़र आईं जिनमें मतदाता के वोट की महत्ता को दर्शाया हुआ था. यहां 29 अप्रैल को मतदान दिवस है. वोट बारात में विकास अधिकारी ब्रजमोहन गुप्ता, सीडीपीओ ओमप्रकाश सैनी, स्वीप टीम सदस्य अरविंद सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार व जिले का शुभंकर डिज़ाइन करने वाले चित्रकार अजय मिश्रा भी मौजूद रहे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2IPIFrO

Comments