गर्मी के तीखे होते तेवर के बीच अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में ही टोंक जिले में पेयजल की भीषण किल्लत नज़र आने लगी है. यहां न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि जिला मुख्यालय तक पर लोगों को पेयजल की की परेशानी के कारण सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. यहां मंगलवार को देवली के पीएचईडी कार्यालय पर तीन अलग-अलग बस्तियों की महिलाओं ने प्रदर्शन कर पेयजल व्यवस्था सुचारू किए जाने की मांग की. जिला मुख्यालय पर मोती बाग़ कब्रिस्तान के पास की आवासीय बस्ती की महिलाओं व पुरुषों ने शिकायत के बाद भी किसी भी तरह का सुधार न होता देख मोती बाग़-धन्ना तलाई मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित महिलाओं नें यहां मटके फोड़कर भी अपना विरोध जताया. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवा दिया. पुलिस ने बाद में मौके पर ही पीएचईडी के अभियंताओं को भी बुलावाया. पीएचईडी के सहायक अभियंता राधेश्याम गुप्ता ने तुरंत टैंकरों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था शुरू कराई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uEXN2V
Comments
Post a Comment