अमेरिकी कंपनी पर एक वजह से दर्ज हैं 13 हजार केस, तीसरा केस हारी तो लगा 14,385 करोड़ रु. का हर्जाना

अमेरिकी कृषि रसायन कंपनी मोनसेंटो पर उसके खरपतवार-नाशक उत्पाद राउंडअप से कैंसर होने को लेकर करीब 13 हजार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से तीसरे में वह हार गई है। कोर्ट ने करीब 14,385 करोड़ रुपए (205.5 करोड़ डॉलर) हर्जाने के तौर पर चुकाने का फैसला सुनाया है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala http://bit.ly/2JlaHMG

Comments