टोंक जिले के देवली स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत संत सुधासागर विद्यालय आंवा में विद्यार्थियों के लिए लगाए गए पांच दिवसीय मोटिवेशनल शिविर का बुधवार को समापन हो गया. क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र मैदान पर आयोजित इस समापन कार्यक्रम में करीब 400 विद्यार्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए जवानों की ओर से विभिन्न गतिविधियां कराई गई. इसके अलावा रॉक व रोप क्लाइम्बिंग के अलावा छात्र- छात्राओं को देश की पहली लाइव विपन गैलेरी दिखाई गई. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें प्रत्येक हथियार के बारे में विस्तार से उनके उपयोग के बारे में बताया. इस अवसर पर सीआईएसएफ के डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को भविष्य में सुरक्षा बल को चुनने का भी आह्वान किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2HnThwM
via
IFTTT
Comments
Post a Comment