मतदान केंद्रों से मतदान दलों एवं ईवीएम को लेकर दौसा के पीजी कॉलेज में आ रही एक बस में सोमनाथ चौराहे के समीप आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद बस धू-धू कर जलने लगी, हालांकि मतदान दलों के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान बचाई साथ ही ईवीएम और वीवीपैट को भी सुरक्षित बस से नीचे उतारा. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. इस बस में महिला कॉलेज, हरिजन बस्ती व हाउसिंग बोर्ड के मतदान के केंद्रों की पोलिंग पार्टी और ईवीएम थी. इधर, पोलिंग पार्टी की बस में आग लगने से निर्वाचन विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है वहीं मतदान दलों के कर्मचारियों एवं ईवीएम को दूसरी बस के माध्यम से पीजी कॉलेज भिजवा दिया गया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2DU4eUG
via
IFTTT
Comments
Post a Comment