डेढ़ साल से पेयजल संकट झेल रहे करौली जिले के बग्गी खाना क्षेत्र के लोगों ने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंची करौली कोतवाली पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. प्रदर्शनकारियों ने कई बार शिकायत की लेकिन समाधान नही हुआ. लोगों ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर खाली बर्तन रखकर जाम लगा दिया और मटकी फोड़ कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के अभियंताओं पर अभद्र व्यवहार के भी आरोप लगाए. जाम खोलने के बाद प्रदर्शनकारी जलदाय विभाग कार्यालय और नगर परिषद आयुक्त कार्यालय पहुंचे. नगर परिषद आयुक्त ने समस्या सुनकर सहायक अभियंता को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2VqxiZJ
via
IFTTT
Comments
Post a Comment