झुंझुनूं नगर परिषद के आयुक्त विनयपाल सिंह और भाजपा पार्षद मनोज कुमावत को शुक्रवार को एसीबी जयपुर की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को जयपुर के एसीबी न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उन्हें 15 दिनों के न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. एसीबी एएसपी देशराज यादव ने बताया कि पार्षद मनोज कुमावत को आयुक्त विनयपाल सिंह के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं सूत्रों की मानें तो आयुक्त विनयपाल सिंह के खिलाफ दो से तीन शिकायतें और भी एसीबी के पास पहुंची हैं. उन मामलों में जांच की जा रही है. साथ ही फरवरी माह में सत्यापन कराने के बाद जब एसीबी कार्रवाई करने के लिए होली के दिन आई थी, उस दिन आयुक्त विनयपाल सिंह को ही रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना थी. लेकिन जब परिवादी विनयपाल सिंह को पैसे देने के लिए पहुंचा तो उनके पास बहुत लोग बैठे हुए थे. इसलिए वो वापस आ गया और टीम भी वापस लौट गई थी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2VLD3S8
via
IFTTT
Comments
Post a Comment