PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
आम तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जन्मदिन मनाने का प्रचलन कम ही देखने को मिलता है. लेकिन गांव के एक सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने जीवन का शतक पूरा करने के बाद परिवार की पांच पीढ़ियों सहित पूरे गांव के साथ जन्मदिन किसी शादी समारोह की तरह धूमधाम से मनाया. जालोर जिले के आहोर तहसील के भूती ग्राम के गहलोत परिवार में जन्मे राजाजी हंसाजी गहलोत के जीवन के 102 वर्ष पूर्ण होने पर उनका जन्म दिन उनके परिवार ने धूमधाम से मनाया. जन्मदिन के अवसर पर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए हिंगलाज माता मंदिर तक भव्य वरघोड़ा निकाला गया. 102 वर्षीय गहलोत के जन्मदिन को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला. बच्चों के साथ गांव की महिलाएं और पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते रहे. राजा जी की पांच पीढ़ियों में पुत्र, पुत्रवधु व पोतों, पौत्रियों, पड़पौत्रों के साथ गांव वाले व रिश्तेदार भी जन्मदिन में शामिल होकर खुशी मनाई. (जालोर से हरिपाल सिंह की रिपोर्ट)
Comments
Post a Comment