VIDEO : करौली के खूडा चैनपुर गांव के लोगों ने किया सड़क के लिए मतदान का बहिष्कार

करौली जिले के नादौती उपखंड के खूडा चैनपुर गांव के मतदाताओं ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. साथ ही राजनीतिक दलों, विधायक एवं कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. मतदान बहिष्कार की सूचना मिलने पर एसडीएम कैलाश चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण समस्या समाधान नहीं होने तक मतदान बहिष्कार पर ही अड़े रहे. बाद में खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा के आश्वासन पर मतदान के लिए सहमत हुए. ग्रामीणों का कहना है उनके द्वारा लगातार मतदान किया जाता रहा और जनप्रतिनिधियों व जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन समस्या जस की तस बनी रही.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2PMTNXL
via IFTTT

Comments