ग्रेनाइड से होने वाले प्रदूषण पर हाई कोर्ट ने सरकार और रीको को जारी किया नोटिस

जालौर (Jalor) का ग्रेनाइड पूूरे देश में सप्लाई किया जाता है, इससे यहां के लोगों का रोजगार भी बढ़ा है, लेकिन दूसरी तरफ ग्रेनाइट प्रोसेसिंग (Granite processing) से गंंदगी भी बढ़ी है. प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट जोधपुर ने सरकार और रीको को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/3drsH6t

Comments