मलेरिया के खात्‍मे के लिए आईएमडी और आईसीएमआर साथ आए आगे

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और ‘मलेरिया नो मोर’ नामक एक गैर सरकारी संगठन ने मिलकर मलेरिया से निपटने का संकल्‍प लिया है. इन संस्‍थााओं ने देश से इस मच्छर जनित बीमारी के खात्मे में गति लाने के लिए जलवायु आधारित हल की संभावनाएं तलाशने एवं उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए बहु विषयक इंडिया इंटरएजेंसी एक्सपर्ट कमेटी (आईईसी) ऑन मलेरिया एंड क्लाइमेट गठित करने के लिए आपस में हाथ मिलाया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3gnImod

Comments