KBC 13: अमिताभ बच्चन को लोग जब कहते थे ऊंट, शो में बिग बी ने किया दिलचस्प खुलासा
'केबीसी 13' (KBC 13) के गुरुवार 9 दिसंबर के एपिसोड में हॉट सीट पर इंदौर से आए जयेश को बैठने का मौका मिला. उन्होंने खेल के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से ऐसा सवाल किया, जिसका बिग बी ने भी मजेदार जवाब दिया. जयेश ने दिलचस्प सवाल करते हुए अमिताभ से कहा कि वह जब तैयार होकर बाहर जाते थे तो लोग कहते थे कि अमिताभ बच्चन बनकर निकला है. आप जब घर से निकलते थे, तो लोग क्या कहते थे? बता दें कि 'केबीसी 13' के शुक्रवार के एपिसोड में टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई एक्टर्स नजर आएंगे.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3pBlzbS
Comments
Post a Comment