'कसौटी जिंदगी...' के सिजेन खान ने 44 साल की उम्र में शादी करने का बनाया मन, लेट मैरिज करने की बताई वजह

टीवी जगत के पॉपुलर एक्टर सिजेन खान (Cezanne Khan) ने गर्लफ्रेंड संग शादी (Cezanne Khan Marriage) करने का फैसला किया है. एक्टर की गर्लफ्रेंड का नाम अफसीन हैं. वे उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली हैं. अफसीना को शादी के लिए प्रपोज करने का सिजेन का अंदाज बहुत दिलचस्प था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में अफसीन के साथ शादी करने का फैसला क्यों किया है.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/6bnmJyk

Comments