UP MLC Election: सपा ने RLD के लिए छोड़ी मेरठ-गाजियाबाद सीट, निभाया गठबंधन धर्म, रेस में हैं ये नाम
UP MLC Election 2022: यूपी विधानसभा के बाद अब सबकी नजर विधान परिषद के चुनावों पर टिकी है. वहीं, सपा (Samajwadi Party) ने अब तक अपने 23 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है, लेकिन उसने मेरठ-गाजियाबाद सीट अपने सहयोगी आरएलडी के लिए छोड़ दी है. वहीं, RLD कोटे से इस सीट पर सुनील रोहटा, सुभाष गुर्जर, धीरज उज्जवल और श्रीकांत हरित दौड़ में हैं. बता दें कि 100 सदस्यीय यूपी विधान परिषद में वर्तमान में भाजपा के 35 सदस्य, सपा के 17 और बहुजन समाज पार्टी के चार सदस्य हैं. यूपी विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी का एक-एक सदस्य है. वहीं, इस बार 9 अप्रैल को 36 सीटों के लिए मतदान होना है. इस चुनाव के लिए भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर रहने की उम्मीद है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/pzXN8yx
Comments
Post a Comment