दिल्‍ली की यूट्यूबर नामरा कादिर गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसा कर बिजनेसमैन से लूटे थे 80 लाख रुपए

दिल्‍ली की जानी-मानी यूट्यूबर नामरा कादिर के खिलाफ एक बिजनेसमैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि महिला ने हनीट्रैप कर उससे 80 लाख रुपए लूट लिए हैं. महिला और उसका पति उसे ब्‍लैकमेल कर रहे हैं और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने नामरा कादिर को गिरफ्तार कर लिया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://hindi.news18.com/news/delhi-ncr/delhis-youtuber-arrested-accused-of-looting-80-lakhs-from-a-businessman-by-honey-trapping-5010815.html

Comments