नन्ही बच्ची को कंधों पर बैठाकर खिंचवाई फोटो, बिपाशा बसु ने दिखाई बाप-बेटी के प्यार की झलक; बोलीं- देवी का पापा

Bipasha Basu Daughter Devi New Photo: बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी देवी की यूं तो कई तस्वीरें शेयर की हैं, पर अब तक किसी में उनकी सूरत नहीं दिखाई है. वे अभी अपनी नन्ही बेटी का चेहरा लोगों के सामने जाहिर नहीं करना चाहतीं. आलिया भट्ट का अपनी बेटी राहा को लेकर भी कुछ ऐसा ही रुख है, हालांकि बिपाशा बसु ने बेटी की नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे पापा करण सिंह ग्रोवर के कंधे पर बैठी दिखाई दे रही हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/s93ZRoP

Comments