Gangster Lawrence Bishnoi को Jaipur लाई Police, G-क्लब पर फायरिंग मामले में होगी पूछताछ | Top News

Gangster Lawrence Bishnoi: G-क्लब पर फायरिंग मामले में Jaipur कमिश्नरेट पुलिस बुधवार रात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लेकर आई. पंजाब के चंड़ीगढ से प्रोडेक्शन वारंट पर जयपुर पुलिस ने लॉरेंस को अरेस्ट किया. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लॉरेंस को बख्तरबंद गाड़ी में जयपुर लाया गया. सुरक्षा के लिए 100 से अधिक जवान जवाहर सर्किल थाना परिसर और आस-पास तैनात किए गए है

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/gQDP31F

Comments